सीकर की बेटी खुशी शेखावत ने देशभर में राजस्थान का नाम रोशन किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में खुशी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के धोलास गांव की रहने वाली खुशी ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे सीकर जिले का नाम रोशन किया है। दरअसल, सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे 13 मई 2025 को घोषित किए थे, जिसमें 88.39 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार खुशी ने 99.80 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया सेकेंड टॉपर का खिताब अपने नाम किया।
पिता भारतीय सेना से रिटायर
खुशी सीकर के प्रिंस स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर हैं, जबकि मां संजू कंवर गृहिणी हैं। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और लगातार की गई कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि वह रोजाना नियमित पढ़ाई करती थीं और अपना फोकस अपने लक्ष्य पर बनाए रखती थीं। आर्ट्स स्ट्रीम में उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई है।
करीब 6 से 8 घंटे की पढ़ाई
पत्रिका से बातचीत में खुशी शेखावत ने बताया कि वह भविष्य में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती हैं। बातचीत में खुशी ने बताया कि मैंने करीब 6 से 8 घंटे पढ़ाई की है, जिसकी बदौलत मुझे अच्छे नतीजे मिले हैं। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। साथ ही खुशी ने बताया कि वह मोबाइल से दूर रहती थी, सप्ताह में 10 से 15 मिनट मोबाइल का इस्तेमाल करती थी और सोशल मीडिया से भी दूर रहती थी।
सिर्फ एक विषय में 99 अंक
बता दें, खुशी को चार विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं, जबकि सिर्फ एक विषय में उसे 99 अंक मिले हैं। खुशी ने इतिहास में 100/100, राजनीति विज्ञान में 100/100, भूगोल में 100/100, चित्रकला में 100/100 और अंग्रेजी में 99/100 अंक प्राप्त किए हैं। उसकी इस उपलब्धि से पूरे राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि प्रिंस स्कूल ने भी इस उपलब्धि पर खुशी को सम्मानित करने की घोषणा की है। खुशी की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
You may also like
केंद्र सरकार ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को संदिग्ध घोषित कर 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा
Jashpur News: पत्नी गांव की सरपंच, खुद डॉक्टर था, 22 साल पुराना भेद खुला तो शॉक्ड रह गए ग्रामीण, पहुंच गया जेल
Stocks to Watch: इस महारत्न पीएसयू समेत ये 4 लार्जकैप स्टॉक बुधवार को रहेंगे एक्शन में, कंपनियां दे रही है निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा
Ryan Reynolds ने Blake Lively के कानूनी विवाद पर चुप्पी साधी
ढाका में पाक उच्चायुक्त मारूफ के लापता होने का रहस्य, आखिर क्या हुआ?