जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस स्टेडियम जयपुर) को पिछले कई दिनों से बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। मंगलवार को तीसरी बार ऐसा हुआ जब स्टेडियम को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पहले गुरुवार (8 मई) और सोमवार (12 मई) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आज धमकी भरा ईमेल मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
ईमेल में होटल में रेप का जिक्र
जानकारी के मुताबिक, आज (13 मई) स्पोर्ट्स काउंसिल के एक कंप्यूटर ऑपरेटर को धमकी भरा ईमेल मिला। उस ईमेल के अंदर 2023 में हैदराबाद के एक होटल में हुए रेप का जिक्र किया गया है। ईमेल में राजस्थान सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर रेपिस्ट को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
बलात्कारी, उसके पिता और मां का नाम लिखा
ईमेल में लिखा है, "हम लगातार क्रिकेट स्टेडियम (सवाई मानसिंह स्टेडियम) को धमकी दे रहे हैं ताकि पुलिस का ध्यान बलात्कारी की ओर आकर्षित किया जा सके, जिसका संबंध हैदराबाद के एक होटल में हुए बलात्कार से है। ईमेल में बलात्कारी, उसके पिता और मां का नाम भी लिखा है। जबकि इससे पहले 12 मई को मिले ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
18 मई को होना है आईपीएल मैच
जयपुर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी ऐसे समय दी जा रही है, जब कुछ दिनों बाद इस स्टेडियम में आईपीएल मैच खेले जाने हैं। 18 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, 24 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। इसके अलावा, 26 मई को इसी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा।
You may also like
थोक महंगाई दर अप्रैल में घटकर 13 माह के निचले स्तर 0.85 फीसदी पर आई
ओरांग राष्ट्रीय उद्यान गुरुवार से होगा पर्यटकों के लिए बंद
देहरादून में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” निकाली गई
जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा शनिवार को:19 हजार 318 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित
नीट परीक्षार्थियों के लिए लॉन्च किया एआई आधारित टूल कॉन्सेप्ट कुंडली