ओडिशा में एनएसयूआई के एक नेता पर 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले के सामने आते ही प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने ब्रह्मपुर के बहीर रोड स्थित पीजी कॉलेज के गेट पर जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के नेता के खिलाफ प्रशासन जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
मांगें:
-
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी।
-
कॉलेज और हॉस्टल परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए कड़े उपाय।
-
राजनीतिक दबाव में मामले को दबाने की कोशिश न हो।
गौरतलब है कि यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन और पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जारी रहेगी हमारी लड़ाई: भाई वीरेंद्र
प्रयागराज: धोखाधड़ी मामले में दम्पति गिरफ्तार
भारत की वैदिक परंपरा और सतत साधना का प्रतीक है डीएवी और हंसराज कॉलेज : गजेंद्र सिंह शेखावत
मुम्बई में रोड शो के जरिए योगी सरकार ने दिखाई औद्योगिक ताकत
केजीएमयू में मेगा प्रॉस्थेसिस से जटिल घुटना प्रत्यारोपण के बाद चलने लगा हरदोई का युवक