भरतपुर न्यूज़ डेस्क, एसएमएस चिकित्सा विभाग जयपुर में कंपाउंडर पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो अलग-अलग लोगों से 5 लाख 55 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने मंगलवार को गांव नगली भवाना पोस्ट जाडला कठूमर निवासी 3 लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गांव नगला खटौती थाना नदबई निवासी योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव व मनीराम पुत्र रामस्वरूप ने अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने बताया कि पीडि़त योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव ने दर्ज मामले में बताया कि निशा मीना, जितेन्द्र मीना व सचिन मीना निवासी नगली भवाना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर ने पीडि़त से एसएमएस जयपुर में चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 45 हजार रुपए ठग लिए।
पीडि़त ने आरोप लगाया है कि जब पीडि़त ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से मना कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार पीड़ित मनीराम पुत्र रामस्वरूप जाटव ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि निशा मीना, जितेन्द्र मीना व सचिन मीना निवासी नगली भावना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर ने उसके बेटे को एसएमएस जयपुर में चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ित से 3 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित का आरोप है कि जब आरोपियों ने पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगवाई तो पीड़ित ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने पीड़ित को रुपए लौटाने से मना कर दिया तथा जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
KBC 16: स्कूल में बैकबेंचर थे अमिताभ बच्चन, नहीं करते थे होमवर्क, क्लास छोड़कर खाते थे बिस्किट और सैंडविच
Sirohi सीएमएचओ ने एसएचसी बागसीन ब्लॉक शिवगंज का किया दौरा
73 साल पुरानी कार के लिए टूट गई शाही परिवार की शादी, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा यह केस गजब है
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर, धुंध ने राजधानी को शिकंजे में लिया, दिखना भी हुआ मुश्किल
Video: वाह! रमनदीप सिंह ने सूर्यकुमार यादव के अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी की, करिश्माई डेब्यू से रचा इतिहास