अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। युवक बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसा था। दरगाह पुलिस इस मामले में अब तक 11 कार्रवाई कर 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया-अजमेर एसपी वंदिता राणा ने अवैध बांग्लादेशियों और घुसपैठियों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्पेशल टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है।
टीम ने दरगाह क्षेत्र से करीब 10 से 12 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिनमें से बांग्लादेश निवासी मोहम्मद शाहिद (40) ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की। पूछताछ में सामने आया कि वह 17 साल की उम्र में बांग्लादेश के हिल्ली से पैदल अवैध रूप से भारत में घुसा और पश्चिम बंगाल पहुंच गया। वहां से वह दिल्ली पहुंचा। बाद में नई दिल्ली से ट्रेन के जरिए अजमेर पहुंचा और खानाबदोश की तरह रह रहा था। टीम की ओर से यह कार्रवाई लगातार की जा रही है। अब तक 11 कार्रवाई में 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा आईबीसी
असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ, मुख्यमंत्री हिमंत ने की प्रार्थना
सीईआईआर पोर्टल के उपयोग से पूसीरे को मिली बड़ी सफलता
भोपाल की 45 स्वास्थ्य संस्थाएं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफाइड
मप्र में जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के लिये आयोजित हो रही विविध गतिविधियां