जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में पिछले 2 दिन से अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है। वहीं 3 दिन से न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पर स्थिर हैं। रात के पारे में बढ़ोतरी नहीं होने व दिन के पारे में गिरावट होने से सुबह व शाम में गर्मी से काफी राहत मिली है।हालांकि दोपहर में अभी भी चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो जिले में 8 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में आने वाले 4 दिन मौसम शुष्क रहेगा। नवंबर के दूसरे हफ्ते के बाद से जिले में रात का तापमान कम होने की आशंका है।
गौरतलब है कि जैसलमेर में नवंबर महीने में भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है। हालांकि रात को तापमान 21 डिग्री होने से हल्की ठंड का असर लग रहा है। मगर दिन में तापमान 36 डिग्री के पास होने से लोग गर्मी से काफी परेशान है। जिले में सोमवार को दोपहर में तेज धूप खिली रही। सोमवार को दिन के पारे में 1 डिग्री की गिरावट हुई।
दिन में तापमान 36.9, रात में 21 डिग्री
जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 15 डिग्री का अंतर रहा। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि आगामी 4 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। 8 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
You may also like
बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी 67 हजार रुपये की सरकारी नौकरी, बस ऐसे करना होगा आवेदन
Pali भैंस चोरी में फंसाने की धमकी देकर कांस्टेबल ने ली 10 हजार रुपए की रिश्वत
युद्ध के बीच नेतन्याहू की बड़ी कार्रवाई, रक्षा मंत्री को किया अपदस्थ, अचानक क्यों लिया ये फैसला?
Tecno Megapad 10 : 7000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता टैबलेट, कीमत चौंका देगी
बैंकों के मर्जर की तैयारी, 43 से घटकर मात्र 28 रह जाएंगे बैंक, जानें आखिर क्या है सरकार का प्लान