जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. झुंझुनू में उपचुनाव के लिए प्रचार के लिए डॉ. सतीश पूनिया पहुंचे. उन्होंने केहरपुरा, किशोरपुरा समेत अन्य गांवों में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के साथ सभाएं की और भाजपा के लिए वोट मांगे. इस सीट पर बीजेपी से राजेंद्र भांबू चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस ने बृजेंद्र ओला के पोते अमित ओला को टिकट दिया है. वहीं, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं. गुढ़ा के उतरने मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
यमुना जल समझौते शेखावाटी बुझेगी प्यास- पूनिया
इस बीच उपचुनाव के प्रचार के लिए झुंझुनू पहुंचे सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यमुना जल समझौते को लेकर जो प्रयास किए हैं, उससे शेखावाटी की प्यास बुझेगी. हरियाणा में भाजपा की सरकार है. वे विश्वास दिलाते हैं कि भांबू यदि विधानसभा में पहुंचते है तो राजस्थान को शत-प्रतिशत पानी दिलाने के लिए प्रस्ताव रखेंगे. पूनिया खुद हरियाणा और राजस्थान सरकार को पाबंद करेंगे कि शत प्रतिशत समझौता लागू हो और शेखावाटी की प्यास बुझे.
'झुंझुनूं की जनता परिवर्तन के मूड में'
इसके अलावा सतीश पूनिया ने ओला परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ही खानदान को 26 बार मौका दे दिया है. इस बार भाजपा को मौका देने का काम जनता करें. फिर विकास की गति तेज होगी. 26 बार अवसर देने के बाद यह भी साफ है कि यदि खानदान का कोई कर्ज भी है. तो वो भी उतर गया होगा. झुंझुनूं की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है.बता दें कि राजेंद्र भांबू ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे. 2023 में बीजेपी के टिकट पर हारने वाले बबलू चौधरी उपचुनाव टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, बाद में बबलू चौधरी मान गए.
You may also like
PS5 Pro लॉन्च: क्या हाई-एंड अपग्रेड सच में सबसे खतरनाक डिवाइस? क्लिक कर जानें
समस्तीपुर: छठपूजा पर महंगाई का दिखा असर, फल विक्रेता परेशान
Chittorgarh में करोड़ों के नशे के कारोबार का पर्दाफाश, पुलिस ने जप्त की 11 क़्वींटल से ज्यादा अफीम
18 की उम्र में कमाल! कौन हैं बांग्लादेश को तहस-नहस करने वाले Allah Ghazanfar
Panchak November 2024: नवंबर के महीने में कब से लगेगा पंचक, जानिए इस दौरान किन बातों को रखें ध्यान