राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को खैरथल-तिजारा विधानसभा क्षेत्र के असलीमपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जन सेवा शिविर का निरीक्षण किया और जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि किसान, मजदूर, दिव्यांग, महिलाएं और युवा सभी को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने बिजली, पानी, पशुपालन, सड़क, स्वच्छ जल, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया और कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है।
उन्होंने टंकियों की सफाई, बिजली के तारों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों के आसपास घास हटाने और बारिश से पहले पशुओं के टीकाकरण जैसे कार्यों पर फोकस करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में विकास की सबसे बड़ी जरूरत पानी और बिजली है। हमारी सरकार ने आरसीबी योजना, यमुना एग्रीमेंट, देवास योजना, ब्राह्मणी नदी और इंदिरा गांधी नहर समेत कई बड़ी योजनाओं पर काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि राज्य ने 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने तथा राजस्थान को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार 5 साल में 4 लाख से अधिक रोजगार सृजित करेगी, जिसमें से अब तक 69 हजार नियुक्तियां हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि गरीब को गणेश मानकर उसे उसका हक दिलाना है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत माता के नाम पर एक पौधा लगाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विधायक बाबा बालक नाथ, विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
You may also like
विटामिन D बूस्टर: सूरजमुखी, अंजीर और बादाम से करें सेहत की भरपाई
प्राकृतिक खेती को मिले नई दिशा: सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने रखे अहम सुझाव, महुआ से खाद्य तेल आत्मनिर्भरता की वकालत
झारखंड में 2008 में व्याख्याताओं की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज
यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 550 टारगेट्स पर हमले: राष्ट्रपति जेलेंस्की
नोएडा एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी यशपाल सिंह को मेरठ से किया गिरफ्तार