मेहरबान मानसून के बीच रविवार को बादल शांत रहे। दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी ने उमस भी बढ़ा दी। इससे लोग पसीने से तरबतर हो गए। उधर, फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 25 व अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को जिले में मौसम साफ रहने की संभावना है। मंगलवार से अगले तीन दिन तक फिर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, मौसम विभाग ने सुबह 7.35 बजे अगले 3 घंटे के लिए 13 जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सीकर, जयपुर, जयपुर शहर, हनुमानगढ़, नागौर जिले व आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाओं व बिजली चमकने के साथ एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
7-8 जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने एक बार फिर राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में 7 और 8 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और इसके चलते कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जिसमें भरतपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिन तक बारिश हो सकती है।
You may also like
मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट श्रीलंका पहुंचा, भारत में आया तो इससे आम लोगों के लिए क्या बदलेगा?
सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश "एक पौधा जीवन देगा, तो भविष्य में वृक्ष बनकर जीवन लौटाएगा"
Rajasthan ACB ने किया लाखों रूपए की घूसखोरी का पर्दाफाश! 25,000 रूपए की मंथली रिश्वत लेते ट्रैप हुए एडिशनल एसपी और सीआई
केरल में फंसा ब्रिटिश लड़ाकू विमान किस मिशन पर था, मरम्मत न हुई तो क्या होगा?
8 July 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहेगा दिन