Next Story
Newszop

सरस घी के दामों में बढ़ोतरी! अब 1 लीटर पैक महंगा, 15 लीटर टिन की कीमत में 300 रुपए की छलांग

Send Push

राजस्थान सहकारी डेयरी संघ (आरसीडीएफ) प्रबंधन ने त्योहारी सीजन में सरस घी के दाम बढ़ा दिए हैं। प्रदेश में घी की बढ़ती मांग को देखते हुए दाम में 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। 

जिसके बाद शुक्रवार से सामान्य सरस घी का एक लीटर पैक 588 रुपये में मिलेगा।गौरतलब है कि अब डेयरी बूथों या दुकानों पर सरस घी का एक लीटर पैक 568 रुपये की जगह 588 रुपये में मिलेगा। वहीं गाय के घी का एक लीटर पैक अब 588 रुपये की जगह 608 रुपये में मिलेगा।

15 लीटर के टिन में 300 रुपये की बढ़ोतरी
अगर 15 लीटर के टिन पैक की बात करें तो वर्तमान में सामान्य घी 623 रुपये प्रति लीटर की जगह 643 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। ऐसे में सामान्य घी के 15 लीटर वाले टिन की कीमत अब 9645 रुपये हो गई है। जबकि गाय के घी का 15 लीटर वाला टिन 643 रुपये की जगह 663 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। ऐसे में गाय के घी के 15 लीटर वाले टिन की कीमत अब 9945 रुपये हो गई है।

Loving Newspoint? Download the app now