राजस्थान के बूंदी जिले में ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां एक ही दिन में जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो ट्रकों में आग लग गई। दोनों ही मामलों में ट्रक चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई, हालांकि आग लगने से ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गए। पहला हादसा देईखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जबकि दूसरा मामला डाबी थाना क्षेत्र के करौंदी नेशनल हाईवे पर हुआ। लाखेरी उपखंड के देईखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चलते ट्रक में आग लग गई। समय रहते चालक की सतर्कता और एक्सप्रेस की सुरक्षा टीम के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया और चालक की जान भी बच गई।
चालक के नीचे उतरते ही धू-धू कर जलने लगा ट्रक जानकारी के अनुसार चलते ट्रक में तकनीकी खराबी आने के कारण जब कुछ जलने की गंध आने लगी तो चालक ने ट्रक को एक तरफ खड़ा कर दिया और नीचे उतर गया। कुछ देर बाद ट्रक में आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और ट्रक धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटें इतनी तेज उठ रही थी कि हाईवे से गुजर रहे वाहन रुक गए और वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया तथा पानी के टैंकर से ट्रक की आग बुझाई।
एक दिन में आग की दूसरी घटना
बूंदी जिले में एक दिन में आग की दूसरी घटना हुई है, पहला मामला जिले के डाबी थाना क्षेत्र में हुआ। जहां सरियों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रैक आग के गोले में बदल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। ट्रक चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
टायर फटने से हुआ हादसा!
डाबी थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में आग लगने का कारण ट्रक का टायर फटना प्रतीत हो रहा है। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक कुछ ही पलों में जलकर खाक हो गया।
You may also like
सरकार की तिजोरी भरेगा अडानी ग्रुप? केदारनाथ रोपवे में करेगा निवेश
कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने वाले दो खिलाड़ियों का नाम बताया
सरकार का बड़ा ऐलान! Farmer ID 2025 से बदल जाएगी किसानों की किस्मत
युवक की दर्दनाक कहानी: जबरन लिंग परिवर्तन का शिकार
DA Hike 2025: अब आएगा पैसा ही पैसा! जानिए कब मिलेगी बकाया एरियर की पूरी रकम