बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में स्थित कावनी गांव में एक युवक को उसके ही ताऊ और ताऊ के बेटों ने मिलकर इतना पीटा की मौत हो गई। हत्या के इस मामले में अब नाल पुलिस सक्रिय हो गई है। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई होगी।नाल थाना प्रभारी महेंद्र दत्त ने दैनिक भास्कर को बताया- कावनी गांव की रोही में करमीसर गांव के कुछ किसानों के खेते हैं। यहां राजू पुत्र भंवरलाल जाट अपने खेत की ढाणी में रहता था। उसके ताऊ कुंभाराम का खेत भी पास में ही है। दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इस बीच बुधवार को फिर झगड़ा हो गया। राजू के परिजनों का आरोप है कि ताऊ कुंभाराम ओर उसके बेटों सहीराम और देवीलाल ने मिलकर उस पर हमला किया। राजू को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में बाद में पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर थानाधिकारी महेंद्र दत्त ने शव को पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां पोस्टमार्टम अब से थोड़ी देर में शुरू हो सकता है।
दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर बुधवार को दोनों आमने-सामने हो गए और राजू पर हमला बोल दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद हत्या के आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो सकती है। वैसे एक पुलिस दल कुंभाराम, सहीराम व देवीलाल के ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।
You may also like
सोशल मीडिया पर भी राजस्थान विधानसभा उपचुनावों की जंग, भाजपा-कांग्रेस ने उतारे अपने-अपने योद्धा
उपचुनाव में 'साइलेंट नाराजगी' से भाजपा परेशान, कहीं बिगड़ ना जाए इन 2 सीटों पर खेल
दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में पाइप बम की धमकी
आईएसएल फुटबॉल सीरीज पंजाब और चेन्नई के बीच
आईपीएल 2025 की नीलामी की तारीख घोषित, इस जगह लगेगी खिलाड़ियों की बोली