नोएडा, 10 मई (आईएएनएस)। नोएडा की फेज-2 थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों, सब्जी एवं फल मंडियों तथा साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है। इसके साथ ही अपराध में इस्तेमाल होने वाली एक काली रंग की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को निम्मीविहार पुस्ता के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम आकाश भाटी (निवासी ग्राम ऐमनाबाद, थाना बिसरख) और रोहित भाटी (निवासी ग्राम बिसरख, थाना बिसरख) हैं। दोनों की उम्र 20 और 21 वर्ष है तथा दोनों ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाकर ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जो खरीदारी में व्यस्त होते थे। जैसे ही उन्हें किसी की असावधानी नजर आती, वे तुरंत उनका मोबाइल चुरा लेते थे और मौके से फरार हो जाते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए वे केवल व्हाट्सएप कॉल का प्रयोग करते थे ताकि पुलिस उन्हें ट्रेस न कर सके। चोरी किए गए मोबाइलों को दोनों बाजार में अधिक दाम मिलने पर किसी को भी बेच देते थे। इसके साथ ही, गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पास हथियार भी रखते थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। आकाश भाटी पर थाना फेज-2 में मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस है। वहीं, रोहित भाटी पर थाना फेज-2 और थाना बिसरख में मोबाइल चोरी और अवैध हथियार रखने के तहत कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। फेज-2 थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और हो सकता है कि इनसे और भी चोरी की वारदातें खुलें।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
You may also like
LIC Jeean Anand Policy : प्रतिमाह ₹1358 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 5 लाख रूपये इतने साल बाद' ˠ
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ˠ
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई
बिहार में पति की किन्नर से शादी पर पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास
मेरठ में युवक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या का प्रयास किया, बस के आगे कूदकर गंभीर रूप से घायल