इस्लामाबाद, 9 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष के बीच पीसीबी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट के शेष आठ मैच अब यूएई में होंगे। पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे।
बोर्ड ने कहा है कि मैचों की तारीख और आयोजन स्थलों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।
पीसीबी के चेयरमैन मोहसीन नकवी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से इस बात का समर्थक रहा है कि "राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए"। उन्होंने कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पीसीबी ने बाकी के मैच यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने जानबूझकर क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया ताकि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग एक्स को बाधित किया जा सके। घरेलू तथा विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।
--आईएएनएस
एकेजे/
You may also like
'जेल में हो गई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या'- आग की तरह फैल रही खबर….
कुत्ता करता था ये गंदी हरकत, बीवी की शिकायत के बाद पति ने किया ये काम; देखें वीडियो!….
जिस राफेल ने आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, वो एक मिशन में कितना तेल खर्च करता है?….
अलर्ट और ब्लैकआउट के बीच मिली लावारिस कार, डेढ़ घंटे से स्टार्ट थी गाड़ी….
सीजफायर से खुश नहीं हैं ओवैसी, कहा - पहलगाम के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई...