पूर्वी चंपारण। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादियो के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने के खुफिया इनपुट के बाद पूरे जिला को हाई अलर्ट पर रखा गया है।नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो के साथ ही जिला के सभी थाना क्षेत्र में वाहनो की सघन जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते बताया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं और वे किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।उन्होने इन संदिग्धों की पहचान के लिए उनके स्केच को जारी करते हुए लोगों से इन चेहरों को पहचान करने और इस संदर्भ में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करने या 112 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा, सीधे पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से इन नंबरों पर 9031827100, 9431822988 (कॉल या व्हाट्सएप)संपर्क करने को कहा है।
उन्होने तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को मोतिहारी पुलिस की ओर से 50,000 रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।इधर आतंकियो के बिहार में प्रवेश की सूचना के बाद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा में सुरक्षा प्रबंध चौकस कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार ये तीनों आतंकी राहुल गांधी की रैली या किसी अन्य सार्वजनिक सभा को निशाना बना सकते हैं।उल्लेखनीय है,कि राहुल गांधी गुरूवार सीतामढी जिला के बैरगनिया से पूर्वी चंपारण के फुलवरिया घाट होते पूर्वी चंपारण जिला में प्रवेश किये।जहां से ढाका चिरैया,लालबेगिया होते जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचेगे।आतंकियो की सूचना बाद उनके कार्यक्रम में रोड शो को स्थगित कर दिया गया है।साथ उनकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा दिया गया है।यात्रा के मार्गों पर भारी चौकसी बरती जा रही है। हर वाहन और व्यक्ति पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।
You may also like
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की सेहत में सुधार, अगले 24 घंटे अहम
जबलपुर एयरपोर्ट से मात्र 9 फ्लाइटों का संचालन, मप्र हाईकोर्ट ने उड्डयन मंत्रालय को भेजा नोटिस
मप्र में गणेश चतुर्थी पर 10 हजार हितग्राहियों का हुआ अपने घर का सपना साकार
पूसीरे चलाएगा पांच जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
सिंह राशिफल 29 अगस्त 2025: आज का दिन बदलेगा आपकी किस्मत!