
मुंबई । आज ठाणे महानगरपालिका की ओर से शहर में पोस्टर, बैनर और अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत सड़क के डिवाइडरों, पैदल पथों और पेड़ों पर खतरनाक तरीके से लगाए गए सभी पोस्टरों और बैनरों को पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई की गई। ठाणे नगर निगम क्षेत्र में आज एक ही दिन में 665 अनधिकृत पोस्टर और बैनर हटाये गये। यह कार्रवाई नगर आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार की गई।इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में अनाधिकृत पोस्टर और बैनर हटाए गए। बिजली के खंभों, पेड़ों, सड़क डिवाइडरों और सड़क के किनारे लगे बैनर हटाने की कार्रवाई की गई।यह कार्रवाई ठाणे महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग और वार्ड समिति के कर्मचारियों द्वारा की गई। मनपा की तरफ से बताया गया है कि पोस्टरों और होर्डिंग्स से शहर की छवि खराब हो रही है और हवा के कारण अक्सर ऐसे होर्डिंग्स गिरकर दुर्घटनाएं होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस पृष्ठभूमि पर आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि आयुक्त के निर्देशानुसार शहर में सभी अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाए जा रहे हैं और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।उल्लेखनीय है कि नौपाड़ा में 76 ,कोपरी ठाणे पूर्व में 54, वागले इस्टेट में 55, लोकमान्य नगर में 66, वर्तक नगर 65,माजीबड़ा, मानपाड़ा 67, उथलसर में 53,कलवा में 72मुंब्रा में 75 तथा दिवा क्षेत्र में 82बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की गई है।
You may also like
शुरुआती दबाव के बाद उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली बढ़त बनाई
पुराने दर्द के कारण चार गुणा तक बढ़ सकता है डिप्रेशन होने का खतरा : अध्ययन
मार्च में भारत का वस्तु और सेवा निर्यात 2.65 प्रतिशत बढ़कर 73.6 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
गौतमबुद्धनगर में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पंजाब की जीत के बाद खुशी से उछल पड़ी थी Preity Zinta, बाद में युजी चहल को भी लगाया गले