देहरादून। धराली (उत्तरकाशी) आपदा प्रभावितों के लिए गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी और रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर ने शनिवार काे दो ट्रक सहित चार राहत सामग्री से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुछ विषयाें में आपदा पीड़ित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष महंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा, संकट की इस घड़ी में एसजीआरआर परिवार के सभी सदस्य पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर सम्भव सहयोग करेगा। महंत इन्दिरेश ने न केवल राहत सामग्री भेजने का बीड़ा उठाया, बल्कि पीड़ितों को निःशुल्क उपचार और उनके बच्चों को कुछ चयनित पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान भी करेगा।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के माध्यम से यह राहत सामग्री प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा रही है। सामग्री में दवाइयां, खाद्यान्न, कंबल, कपड़े और आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं एसजीअरआर पब्लिक स्कूल बड़कोट की प्रधानाचार्य कमला रावत और एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुरोला के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह चैहान ने एडीएम उत्तरकाशी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर राहत वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
You may also like
Election Commission Strict On Rahul Gandhi: 'सात दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें…तीसरा रास्ता नहीं', राहुल गांधी पर चुनाव आयोग के तेवर सख्त
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौरˈ से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
राजद के भितरघातियों को सिखाया जाएगा
परवाहा में विशेष ग्राम सभा में किसानों को मिली पीएम-कुसुम योजना की जानकारी
फरीदाबाद: झूठे रेप केस से परेशान युवक की मौत, पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज