
जैसलमेर। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जैसलमेर जिले के भागू का गांव निवासी जलालुद्दीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जलालुद्दीन ने अब तक छात्रसंघ, वार्ड पंच, विधायक व सांसद के चुनाव लड़े हैं और अब उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनी ताल ठोंक दी है।
जलालुद्दीन सोमवार को दिल्ली में नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार दोपहर जैसलमेर पहुंचे। जलालुद्दीन ने बताया कि भारत के लोकतंत्र में सभी नागरिकों को चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त है। नामांकन के दौरान उनका प्रस्तावक कोई नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि 22 तारीख तक वे इस पद की दौड़ में है। उसके बाद प्रस्तावक नहीं होने से उनका फार्म निरस्त हो जाएगा और 15 हजार रुपये की जमा राशि पुन: वापस कर दी जाएगी। 38 वर्षीय जलालुदीन वर्तमान में जयपुर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके दो भाई चिकित्सक हैं तथा उनके दो बच्चे हैं।
You may also like
योगी सरकार ने विधानसभा में श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास विधेयक पेश किया, SC ने अध्यादेश पर लगा दी थी रोक
भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक, सरकार और उद्योग जगत के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर
एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी से मुंबई की उड़ान रद्द, यात्रियों का हंगामा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान में की भागीदारी
घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पंचायत सदस्य का पति गिरफ्तार