भाेपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शुक्रवार को समाज सुधारक महर्षि डॉ. धोंडो केशव कर्वे की जयंती और स्वाधीनता संग्राम के सेनानायक तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर महर्षि डॉ. धोंडो केशव कर्वे काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा महान समाज सुधारक, ‘भारत रत्न’ महर्षि डॉ. धोंडो केशव कर्वे जी की जयंती पर कोटिशः नमन। महिलाओं के उत्थान, राष्ट्र कल्याण, शिक्षा और समाजिक सुधार के लिए समर्पित आपका जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक तात्या टोपे काे बलिदान दिवस पर याद करते हुए लिखा 1857, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अमर वीर क्रांतिकारी, साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति श्रद्धेय तात्या टोपे जी के बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन। आपके साहस, संघर्ष और बलिदान ने देश को स्वतंत्रता की ओर अग्रसर किया था। स्वाधीनता के लिए आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा और आपके आदर्शों पर चलकर हम मध्यप्रदेश को एक समृद्ध एवं सक्षम राज्य बनाने की दिशा में कार्यरत रहेंगे।
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : आतंक का मंज़र, आंखों में दहशत, साहिबगंज पहुंचे पीड़ित परिवार
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
महागठबंधन में गांठ ही गांठ, आईसीयू में तेजस्वी की राजनीति : नीरज कुमार
विदेशी निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय इक्विटी में किया 8,500 करोड़ का निवेश
टिहरी : कनक लता ने हाईस्कूल में 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान