मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में मुंबई-नासिक हाईवे पर दोहले गांव के पास शनिवार को सुबह दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन जारी है। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह राजेश अधिकारी (39) अपनी बेटी वेदिका अधिकारी (11) के साथ मंदिर में दर्शन कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। दोहले गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद पिता-पुत्री दोनों ट्रक की चपेट में आ गए , जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। राजेश अधिकारी शाहपुर तहसील के सरलम्बे गांव के निवासी थे, इसके कारण गांव में शोक व्याप्त है।
You may also like
फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाली दिल्ली की महिला गिरफ्तार
20हजार की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
टीबी मरीजो को वितरित किये गये पौष्टिक पोषाहार
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ का आरोप, विधायक लखनपाल ने सरकार पर साधा निशाना
भारत-पाक युद्ध में शहीद रेलकर्मियों को दी श्रद्धांजलि