जयपुर। राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते दो दिनों में वर्षाजनित विभिन्न हादसों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। तेज बरसात से कई जिलों में जलभराव, यातायात बाधित होने और मकान गिरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं जयपुर में मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक भी जारी रही, जिससे शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आज बारां और झालावाड़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोटा, बूंदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और सिरोही जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को राज्य में सबसे ज्यादा 13 मिलीमीटर बारिश बीकानेर में दर्ज की गई। वही राज्य में सर्वाधिक तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया है। राज्य के कई जिलों में मंगलवार को तेज बारिश दर्ज की गई। जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में स्थित एक श्मशान घाट पानी में डूब गया, जिससे अंतिम संस्कार में बाधा आई। भाजपा नेता कमल दाधीच ने वहां 125 फीट लंबा अस्थायी पुल बनवाकर शवयात्रा निकलवाई। बूंदी जिले में मेज नदी के उफान पर आने से कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क मार्ग से कट गया है। वहीं जोधपुर में तेज बारिश के कारण साबरमती से आने वाली एक ट्रेन को रद्द करना पड़ा। राजसमंद जिले के कांकरोली क्षेत्र में सोमवार देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच एक दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।।
राज्य में वर्षाजनित हादसों में कोटा और चित्तौड़गढ़ जिलों में चार-चार, प्रतापगढ़ में तीन, चूरू में दो तथा राजसमंद, भरतपुर, अलवर, पाली और धौलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोटा में चंबल नदी में बहे छह लोगों में से दो के शव मंगलवार को बरामद हुए। चूरू में बारिश के दौरान बिजली गिरने और करंट लगने की घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में भारी बारिश का यह सिलसिला 17 जुलाई के बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा। वहीं 19 जुलाई से मानसून के ब्रेक स्पेल की शुरुआत होने की संभावना है, जिसके चलते अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और केवल कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
You may also like
जापान ओपन : सिंधु बाहर, सात्विक-चिराग और लक्ष्य दूसरे दौर में पहुंचे
कांग्रेस : पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित, शामिल हुए कई नेता, खुलकर रखी अपनी बात
पुलिस की आपरेशन तलाश ने लौटाई 52 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान
तेज वर्षा से मिली लोगों को राहत, किसानी में आई तेजी
दिल्ली में “एक सड़क – एक दिन” योजना प्रस्ताव पास, 1 सितंबर से शुरू होगा सड़कों का कायाकल्प अभियान – सत्या शर्मा