भोपाल। राष्ट्रीय मछुआ दिवस के अवसर पर आज (गुरुवार को) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में उज्जैन स्थित कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मछुआरों को विभिन्न सौगातें देंगे।
मत्स्य पालन एवं मछुआ कल्याण राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 22.65 करोड़ रुपये की लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड रुपये लागत से बन रहे अत्याधुनिक अन्डर वाटर टनल सहित एक्वापार्क और 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन से वृद्धि एवं रोजगार सृजन का वर्चुअली भूमि-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र एवं 100 यूनिटस का वितरण, 396 केज के स्वीकृति पत्र का प्रदाय, फीडमील के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का प्रदाय एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे मछुआरों एवं मत्स्य सहकारी समितियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री मत्स्य महासंघ के मछुआरों को 9.63 करोड रूपये के डेफेरड वेजस का सिंगल क्लिक से अतंरण करने के साथ ही रायल्टी चेक प्रदाय करेंगे।
You may also like
एसआईआर मामले में सम्राट चौधरी का विपक्ष पर तंज, 'दिल्ली और पटना वाले राजकुमार को कुछ पता नहीं'
पंजाब : विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने 'आप' सरकार पर साधा निशाना, पशु क्रूरता कानून का स्वागत
बार-बार पेशाब आना और भूख न लगना, कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा? '
चुनाव आयोग पर आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन गई: कविंदर गुप्ता
Muskan Baby Dance Video: स्टेज पर ऐसे थिरकीं मुस्कान बेबी कि उड़ने लगे नोट, वायरल हो गया वीडियो!