
पटना । पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में शनिवार की रात अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अभी ट्रेन खुली ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। अचानक हुई इस गतिविधि से भगदड़ जैसे हालात हो गए। हालांकि समय रहते रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी अनुसार पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच थी, तभी ट्रैक के किनारे से उठते धुएं को देख यात्रियों ने समझा कि इंजन में आग लग गई है। इसी बीच किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी।
अफवाह सुनते ही यात्री दहशत में आकर ट्रेन से कूदने लगे। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी और डाउन लाइन पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस अफरातफरी में कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। काफी देर तक यात्री दहशत में भागते रहे।
बाद में जब लोग उतरकर स्थिति देखी तो स्पष्ट हुआ कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। मौके पर मौजूद गार्ड और रेलवे कर्मियों ने हालात को संभाला और स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
You may also like
Naxal Sahdeo Soren Killed: झारखंड में एक करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन मारा गया, एनकाउंटर में 25 और 10 लाख के रघुनाथ हेम्ब्रम और बीरसेन गंझू भी ढेर
job news 2025: यूपीएससी में निकली इन पदों की भर्ती के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन
Flipkart BBD Sale में ऐसे मिलेगा ज्यादा डिस्काउंट, 99 रुपये का पास देगा 1000 का सीधा ऑफ
मौसम के हिसाब से शरीर की सफाई जरूरी, आयुष मंत्रालय ने बताया आयुर्वेदिक तरीका
अक्षरा सिंह का बिंदास अंदाज, इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'गलत और हमेशा गलत'