कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मो. तौफीक (10) और नुजहत खातून (13) के रूप में हुई है, जो दोनों साकिन भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के निवासी थे। दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने के लिए बहियार (खेत) गए थे। घांस काटने के बाद वे बारंडी नदी में स्नान करने लगे, जहां नुजहत खातून का पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए मो. तौफीक भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया।
घटना की सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी सौमी पौद्दार और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मुंडा टोला पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफसील आलम और समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
You may also like
जेनिफर एनिस्टन की रोमांटिक छुट्टी जिम कर्टिस के साथ मल्लोर्का में
नागार्जुन का 100वां फिल्म प्रोजेक्ट: क्या बनेगा 'आयोथी' का रीमेक?
राहत कार्य में जुटे नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर को चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने फोर्स लैंडिंग कर नियंत्रण में लिया
पहाड़ी सेक्शन में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से रद्द व पुनर्निर्धारित
गोरेश्वर कॉलेज के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा