जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जून और जुलाई माह में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन में अभूतपूर्व गति दिखाई है। इस अवधि के दौरान 26 परीक्षा दिवसों में आयोग द्वारा 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 85 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस तेज गति के पीछे प्रतियोगी परीक्षाओं के ढांचे में सुधार करते हुए नई रिक्तियों पर शीघ्र कार्रवाई कर लंबित भर्तियों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का उद्देश्य है। परीक्षा कैलेंडर की सख्ती से पालना, समय पर परिणाम जारी करना और शीघ्र अभिस्तावना करना भी इस प्रयास का ही हिस्सा है।
एक जून से तेरह जुलाईः मात्र 43 दिनों में 77 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाएं आयोजित
आंकड़ों के अनुसार, केवल 43 दिनों की अवधि में आयोग की ओर से 11 अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के 77 प्रश्न-पत्रों की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन अभी तक किया जा चुका है। आगामी 29 और 30 जुलाई को तीन भर्तियों के 8 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना निर्धारित है। यदि इन परीक्षाओं को भी शामिल किया जाए तो इन दो माह के दौरान लगभग हर तीसरे दिन आयोग द्वारा कोई न कोई भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है व की जा रही है। इस द्रुत गति से हो रहे परीक्षा आयोजनों से यह स्पष्ट होता है कि आयोग अपने निर्धारित कैलेंडर के अनुसार कार्य कर रहा है और परीक्षाओं में अनावश्यक विलंब नहीं होने दे रहा है। इन परीक्षाओं के माध्यम से राज्य के लाखों युवाओं को रोजगार प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
आयोग अध्यक्ष यू. आर. साहू ने बताया कि केंद्रों का संचालन, प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता, सुरक्षा, और निष्पक्ष मूल्यांकन-ये सभी पहलू किसी भी परीक्षा की सफलता के मूल आधार होते हैं। इतने कम समय में इतने बड़े पैमाने पर परीक्षाएं आयोजित करना चुनौतिपूर्ण है, लेकिन आयोग ने यह कार्य बखूबी किया है, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह बढ़ा है। परीक्षाओं के शुचिता पूर्ण आयोजन से ही अभ्यर्थियों के मन में विश्वास पैदा होता है। आयोग प्रदेश के युवाओं को त्वरित रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर और निरंतर सक्रिय हैं।
एक जून से 13 जुलाई तक आयोजित 11 भर्ती परीक्षाएं
सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग) परीक्षा-2024
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2024
लेक्चरर एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2024
असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024
तकनीकी सहायक- जियोफिजिक्स (भू-जल विभाग) परीक्षा-2024
बॉयोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024
जूनियर केमिस्ट (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024
असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) परीक्षा-2024
असिस्टेंट डायरेक्टर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) परीक्षा-2024
रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) परीक्षा-2024
डिप्टी जेलर (कारागार विभाग) परीक्षा-2024
29-30 जुलाई को होगा इन परीक्षाओं का आयोजन
असिस्टेंट फिशरीज डवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा-2024
ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप परीक्षा-2024
वाइस प्रिंसिपल /सुपरिटेंडेंट आई टी आई परीक्षा-2024
You may also like
विपक्ष को गोलबंद कर रही कांग्रेस, मॉनसून सत्र से पहले सरकार को घेरने की तैयारी; AAP ने बनाई दूरी
जोआक्विन फीनिक्स ने डेविड लेटरमैन के साथ अपने 'भयानक' इंटरव्यू पर खेद व्यक्त किया
Saiyaara: टिकटों की बिक्री में तेजी, पहले दिन 90,000 से अधिक बिके
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित
54 साल बाद बांग्लादेश को आई याद, शहीदों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान