नागाैर । बीकानेर रोड पर अलाय ग्राम पंचायत के कालानाडा के पास गुरुवार रात दाे ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर चालक को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला। एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी।
हादसे में दूसरे ट्रेलर के चालक राजूराम (40) को ग्रामीणों ने जलते ट्रेलर की केबिन तोड़कर केबिन तोड़कर बाहर निकाला और एंबुलेंस से नागौर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। सूचना मिलने पर श्रीबालाजी थाने की टीम के साथ नागौर से एएसपी सुमित कुमार, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर रात में यातायात सुचारू करवाया।
बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर में क्लिंकर (कोयला) भरा हुआ था, जबकि नागौर से बीकानेर की ओर जा रहे ट्रेलर में गिट्टी भरी हुई थी। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जिस वाहन में क्लिंकर भरा हुआ था, उसका चालक जिंदा जल गया। जिसमें गिट्टी भरी हुई थी, उसके चालक नसीराबाद क्षेत्र के न्यारा गांव निवासी राजूराम गुर्जर को ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की सहायता से केबिन अलग कर बाहर निकाल लिया। राजू के साथ क्लीनर ओम गुर्जर भी था, जिसको मामूली चोटें आई। क्लिंकर में आग लगने के कारण करीब दाे घंटे तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी।
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान