
नागौर। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ट्रेन हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति नवरतन पंवार की मौके पर ही मौत हो गई। नवरतन मूल रूप से मूंडवा निवासी था और वहीं फोटोस्टेट की दुकान चलाता था। हादसा तब हुआ, जब भगत की कोठी से जम्मूतवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 19225) प्लेटफॉर्म पर आई और नवरतन उसकी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवरतन प्लेटफॉर्म पर खड़ा था और ट्रेन के आने के समय वह किसी कारणवश पटरियों के पास पहुंच गया, जहां वह ट्रेन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि नवरतन के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और जीआरपी चौकी प्रभारी रामेश्वर लाल तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मोबाइल और मेड़ता की सामान्य यात्रा टिकट बरामद हुई, जिसके आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया। नवरतन के ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। जीआरपी चौकी इंचार्ज रामेश्वर लाल ने बताया कि शव को पं. जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल नागौर की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
You may also like
हमारे प्रधानमंत्री ने कौटिल्य के दर्शन को व्यवहार में उतारा है : उपराष्ट्रपति धनखड़
प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी आरसीबी, एलएसजी के लिए आखिरी मौका
लोकल स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार और हाफेल इंडिया ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
जींद :दोपहिया वाहन चलाता मिला स्कूली बच्चा तो स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई