
जयपुर। बगरू थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप फायर कर लाखों रुपये के गहने लूट कर ले गए। इलाके में फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जुगल बाजार में मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे और फायरिंग की। फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। मौका पाकर बदमाश ज्वैलरी की दुकान के काउंटर पर रखी ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। लूटे गए ज्वैलरी की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस लूटे गए सामान की जानकारी ज्वैलरी से जुटा रही है।
एडिशनल डीसीपी पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि बगरू के जुगल बाजार में एक ज्वैलरी की शॉप पर लूट की वारदात हुई है। बदमाश ने मौके पर 2 फायर किए है और दुकान से करीब एक से दो लाख रुपए की ज्वैलरी लेकर भाग निकले। मौके से साक्ष्य लेकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। बदमाशों ने नकाब बांध रखे थे। फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना शाम करीब सात बजे के आस-पास की है। घटना स्थल पर बंदूक के खोल भी मिले है।
You may also like
UPSC Success Story: राजस्थान के इस DM के भाई भी बनेंगे IAS! 32वीं रैंक के साथ क्रैक किया यूपीएससी
पहलगाम आतंकी हमले के चलते सऊदी अरब से आज ही लौट रहे पीएम मोदी, रात्रिभोज में नहीं हुए शामिल
घुटना टेका और लॉन्च कर दिया गेंद... केएल राहुल का ये छक्का 'कमजोर दिल' वालों के लिए खतरा है!
जानिए कौन सी चीजों का गिरना है अशुभ
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'