
उज्जैन। श्रावण माह के दूसरे सोमवार काे विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सावन में पवित्र महिने में आम से लेकर खास तक हर काेई अपने अराध्य बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहता है। फेमस टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार भी सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचे और सभी ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह, डॉ. हाथी (निर्मल सोनी), नट्टू काका (किरण भट्ट) और बागा (तन्मय विकड़िया) ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इन कलाकारों ने मंदिर में दर्शन के बाद परिसर स्थित वीआर दर्शन का भी लाभ लिया। दर्शन करने के बाद सभी कलाकारों ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन श्रावण के सोमवार पर मिल गए ये सबसे बड़ा सौभाग्य है। वीआर में भी दर्शन कर ऐसा लगा मानो साक्षात भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन कर रहे हैं। टीम के चारों सदस्य ने काल भैरव के मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की।
बता दें कि सावन के दूसरे साेमवार काे आज भस्म आरती के बाद तड़के 2:30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। भस्म आरती के दौरान चलायमान दर्शन व्यवस्था में बिना अनुमति वाले भक्तों ने भी चलित दर्शन किए। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर महाकाल के जयकारों से गूंज उठा। श्रावण के दूसरे सोमवार पर रात 2:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक एक लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। अब रात 10 बजे शयन आरती तक दर्शन का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वहीं उज्जैन में शाम चार बजे महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी महाकाल की सवारी में शामिल होंगे।
You may also like
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
Ajit Pawar: एनसीपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पद से सूरज चव्हाण की छुट्टी, अजित पवार ने क्यों उठाया ये कदम?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया पद से इस्तीफ़ा
जूलिया गार्नर का शल्ला-बाल के किरदार पर फैंस की प्रतिक्रिया पर बयान
पहले महाकुंभ में और अब रामदेवरा में शर्मनाक हरकत! नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाए, फिर...