गाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। मयूर विहार के सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास स्कूटी सवार आसिफ उर्फ़ गुल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज़ वारदात के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस को शक है कि इस हत्या के तार आसिफ की दूसरी पत्नी से जुड़े हैं। आखिर क्या थी वजह कि एक शौहर की जान लेने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया गया?
हमले की साजिश और गोलीबारीप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बदमाश पहले से ही उस जगह पर घात लगाए बैठे थे, जहाँ आसिफ स्कूटी से गुजर रहा था। जैसे ही वह वहाँ पहुँचा, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ दो गोलियाँ दाग दीं। गोली लगते ही आसिफ सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। लोग डर और हैरानी में डूब गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाईघटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। घायल आसिफ को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। शुरुआती जाँच में सामने आया कि आसिफ की दो बीवियों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जिसके चलते दूसरी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का शक है।
You may also like
अभी अभीः कानपुर में बीच बाजार भीषण बम बलास्ट, भारी फोर्स मौके पर-दहला इलाका
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले डरे साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर कही ये बात
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला` मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
जुबीन गर्ग मौत मामला : चचेरे भाई की गिरफ्तारी पर गरिमा गर्ग ने कहा, “न्याय पर पूरा भरोसा”
आईटी स्टॉक में क्या आगे तेज़ी आएगी, एक्सपर्ट ने बताया सेक्टर रोटेशन में आईटी सेक्टर क्यों चमक सकता है