अगली ख़बर
Newszop

आगरा दीवानी में 25 दिन से सुलभ शौचालय बंद, गंदगी से अधिवक्ता और जनता त्रस्त!

Send Push

आगरा। दीवानी परिसर में स्वच्छता की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिसके चलते अधिवक्ताओं और आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। साफ-सफाई की कमी और बंद पड़े शौचालयों ने हर किसी को परेशान कर रखा है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि गेट नंबर 3 के पास बने सुलभ शौचालय पर पिछले 25 दिनों से ताला लटका हुआ है। इससे न सिर्फ वकीलों बल्कि दीवानी में आने वाले आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शौचालयों की हालत बदतर, बदबू से हाल बेहाल

गेट नंबर 1 और 2 के पास मौजूद शौचालय और मूत्रालयों की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। इन जगहों पर सफाई का नामोनिशान नहीं है। मूत्रालयों में गंदगी और मूत्र जमा होने से इतनी तेज बदबू फैल रही है कि वहां से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस लापरवाही का खामियाजा न केवल वे भुगत रहे हैं, बल्कि दीवानी परिसर में आने वाले आम नागरिक भी इससे त्रस्त हैं। गंदगी और बदबू के बीच काम करना अब असहनीय हो गया है।

अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी, समाधान की मांग

इस मामले में जन मंच संयोजक चौधरी अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गे विजय सिंह भैया, युवा अधिवक्ता राजवीर सिंह, राजेंद्र गुप्ता, धीरज सत्य प्रकाश सक्सेना, बीएस फौजदार, पवन कुमार गौतम, दिनेश चंद्र शर्मा, राजा बाबू शर्मा, अजय कुमार शर्मा, आरएस मौर्य, उमेश जोशी, अमर प्रताप सिंह और नवीन वर्मा जैसे कई अधिवक्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने न्याय प्रशासन से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि सुलभ शौचालय का ताला खुलवाया जाए और परिसर में सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें