आगरा। दीवानी परिसर में स्वच्छता की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिसके चलते अधिवक्ताओं और आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। साफ-सफाई की कमी और बंद पड़े शौचालयों ने हर किसी को परेशान कर रखा है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि गेट नंबर 3 के पास बने सुलभ शौचालय पर पिछले 25 दिनों से ताला लटका हुआ है। इससे न सिर्फ वकीलों बल्कि दीवानी में आने वाले आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शौचालयों की हालत बदतर, बदबू से हाल बेहालगेट नंबर 1 और 2 के पास मौजूद शौचालय और मूत्रालयों की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। इन जगहों पर सफाई का नामोनिशान नहीं है। मूत्रालयों में गंदगी और मूत्र जमा होने से इतनी तेज बदबू फैल रही है कि वहां से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस लापरवाही का खामियाजा न केवल वे भुगत रहे हैं, बल्कि दीवानी परिसर में आने वाले आम नागरिक भी इससे त्रस्त हैं। गंदगी और बदबू के बीच काम करना अब असहनीय हो गया है।
अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी, समाधान की मांगइस मामले में जन मंच संयोजक चौधरी अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गे विजय सिंह भैया, युवा अधिवक्ता राजवीर सिंह, राजेंद्र गुप्ता, धीरज सत्य प्रकाश सक्सेना, बीएस फौजदार, पवन कुमार गौतम, दिनेश चंद्र शर्मा, राजा बाबू शर्मा, अजय कुमार शर्मा, आरएस मौर्य, उमेश जोशी, अमर प्रताप सिंह और नवीन वर्मा जैसे कई अधिवक्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने न्याय प्रशासन से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि सुलभ शौचालय का ताला खुलवाया जाए और परिसर में सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए।
You may also like
IN-W vs AU-W 3rd ODI: Smriti Mandhana ने सिर्फ 50 गेंदों में सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का 12 साल पुराना महारिकॉर्ड
Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानें आज का रेट
दर्दनाक! ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, तार छूते ही ब्लास्ट हुआ शरीर. . वीडियो वायरल
लगभग 85 प्रतिशत ओरल समस्याओं का समाधान संभव: विशेषज्ञ
महंत स्वामी नारायण दास ने रामलीला में पूनम पांडे को 'मंदोदरी' के रोल दिए जाने पर जताई आपत्ति