केंद्रीय कर्मचारी इन दिनों बेसब्री से 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन सैलरी तय करने के फॉर्मूले को लेकर है. क्या इस बार कोई नया फॉर्मूला आएगा या फिर 7वें वेतन आयोग की तरह ही पे-मैट्रिक्स का इस्तेमाल होगा? और फिटमेंट फैक्टर का क्या होगा, वो कितना बढ़ेगा? इन सभी सवालों के बीच हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर उनकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी. सरकारी गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, इस बार सैलरी का फॉर्मूला नया नहीं होगा. बल्कि 7वें वेतन आयोग की तरह ही पे-मैट्रिक्स को आधार बनाया जाएगा, लेकिन इसमें नया फिटमेंट फैक्टर लागू किया जाएगा.
7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स में कुल 18 लेवल हैं. ये सिस्टम काफी सरल है और इसका कैलकुलेशन आसानी से समझ आ जाता है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया था कि पुराने पे-बैंड और ग्रेड-पे की जटिलताएं दूर हो जाएं. खबरें ये हैं कि सरकार 8वें वेतन आयोग में भी इसी स्ट्रक्चर को जारी रख सकती है.
7वें वेतन आयोग का पे-मैट्रिक्स डॉ. वैलेस एक्रोयड के फॉर्मूले पर आधारित है. ये फॉर्मूला बताता है कि केंद्रीय कर्मचारी को कम से कम कितना वेतन मिलना चाहिए, ताकि उनकी बेसिक जरूरतें पूरी हो सकें. इसी के आधार पर न्यूनतम सैलरी और पे-मैट्रिक्स तय होता है.
कितनी बढ़ जाएगी आपकी सैलरी?अभी की व्यवस्था में न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये है. चर्चा में जो फिटमेंट फैक्टर सामने आ रहा है, वो 1.92 है. इसके आधार पर नया बेसिक पे होगा- 18,000 × 1.92 यानी 34,560 रुपये. मतलब सिर्फ बेसिक सैलरी में ही 16,500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके ऊपर डीए, एचआरए और दूसरे भत्ते जुड़ेंगे, जिससे कुल सैलरी में अच्छा-खासा उछाल आएगा.
अब इसी आधार पर देखते हैं कि अगर किसी की बेसिक पे 60,000 रुपये है, तो उसकी सैलरी कितनी बढ़ सकती है. ये ग्रुप-बी के किसी गैजेटेड ऑफिसर की सैलरी हो सकती है.
बेसिक पे- 60,000 रुपये संभावित फिटमेंट फैक्टर- 1.92 नया बेसिक पे- 1,15,200 रुपये डीए (55%)- 63,360 रुपये एचआरए (मेट्रो सिटी-27%)- 31,104 रुपये कुल- 2,09,664 रुपये. इसमें दूसरे भत्ते भी जुड़ेंगे. यानी जिनका अभी बेसिक पे 60,000 रुपये है और कुल सैलरी करीब 1.10 लाख रुपये, वो 8वें वेतन आयोग में 2.10 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं.
You may also like
जीशान अय्यूब ने बॉलीवुड की फॉर्मुला फिल्ममेकिंग पर उठाए सवाल
पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए कटिबद्ध मोदी सरकार: अमित शाह
मध्य प्रदेश के मदरसों में हिंदू बच्चों को पढ़ा रहे कुरान, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नोटिस
सैन्य नर्सिंग सेवा का शताब्दी वर्षः 100 वर्षों की सेवा का गौरव
पीएम कुसुम योजना: प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा तो लाभार्थी धर्मेंद्र बोले- लोगों को करेंगे जागरूक