– प्रदेश में मानसूनी सीजन में अब तक 44 इंच हो चुकी बारिश
भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh से अब मानसून की विदाई शुरू हो गई है. प्रदेश के 4 जिले नीमच, भिंड, मुरैना और श्योपुर से सबसे पहले मानसून विदा हुआ है. अगले 2 से 3 दिन में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में और विदाई हो सकती है. हालांकि, इस बीच प्रदेश में हल्की बारिश का दौर भी जारी रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई के बीच बीते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. सीधी में 36 मिमी यानी, करीब डेढ़ इंच पानी गिर गया. राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. बैतूल, नर्मदापुरम, रीवा, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश के 4 जिलों से मानसून लौट चुका है. इन चार जिलों में एक उज्जैन संभाग और तीन जिले चंबल संभाग के है. मौसम विभाग ने बताया कि अब उज्जैन और ग्वालियर संभाग से मानसून विदाई लेगा. इसके बाद इंदौर, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों से मानसून विदा होने लगेगा. हालांकि मौसम विभाग का कहना कि मानसून लौटने के दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.
जिन 4 जिलों से मानसून लौटा है, उनमें अबकी बार 35 से 115 प्रतिशत तक बारिश ज्यादा हुई है. चंबल संभाग के श्योपुर में सामान्य 26.2 इंच के मुकाबले 56.6 इंच पानी गिर गया, जो 115 प्रतिशत अधिक है. भिंड में 32.4 इंच, मुरैना में 37 इंच और नीमच में 42.9 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से ज्यादा है. बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 44 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक 36.8 इंच पानी गिरना था. इस हिसाब से 7.2 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है. यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है. अब तक 118 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
UP के इस मंदिर में होती` है कुत्ते की पूजा, यहां के जादुई तालाब का रहस्य जान रह जाएंगे हैरान
ग्वालियरः मंत्री तोमर ने आजीविका फ्रेश मेले में स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का किया अवलोकन
रॉन्ग नंबर से शुरू हुई दोस्ती,` प्यार में बदली, भरोसा जीतकर मंगवाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर.
स्कूल से बहाने से निकली दो` टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
पानी पीने के लिए चुन लीजिए` कोई एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात