– उन्मेष का तीसरा दिनः 25 सत्रों में शामिल हुए देश-विदेश के 146 लेखक- Indian फिल्मों की सौंदर्यपरक संवेदनाओं एवं Indian रंगमचं पर स्त्रियों पर हुए विशेष सत्र
पटना, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . साहित्य अकादेमी द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और Bihar सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे तीसरे अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष 2025 पटना के तीसरे दिन 25 सत्रों में देश विदेश के 146 लेखक शामिल हुए. आज का एक महत्त्वपूर्ण सत्र धर्म साहित्य पर था जिसकी अध्यक्षता Bihar के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की. इस सत्र में प्रदीप ज्योति महंत, संध्या पुरेचा, टी.एस. कृष्णन, वीरसागर जैन एवं युगल जोशी ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए.
सौंदर्यपरक Indian संवदेनाएं और Indian फिल्में शीर्षक से आयोजित सत्र अमोल पालेकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें रत्नोत्तमा सेनगुप्ता, वाणी त्रिपाठी टिक्कू ने भी भागीदारी की. Indian रंगमंच में स्त्रियां विषयक की अध्यक्षता लिलेट दुबे ने की. आज आयोजित अन्य महत्त्वपूर्ण सत्र थे- विदेशी भाषाओं में Indian साहित्य का प्रचार-प्रसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रसार में साहित्य की भूमिका, भक्ति साहित्य की विशिष्टता एवं प्रासंगिकता, Indian नाटकों में प्रवासन एवं विस्थापन आदि. इसके अतिरिक्त कविता और कहानी-पाठ तथा बहुभाषी रचना-पाठ के अनेक सत्र आयोजित किए गए.
कल उन्मेष के समापन समारोेह में उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन समापन वक्तव्य देंगे. इस अवसर पर राज्यपाल, Bihar आरिफ़ मोहम्मद खान, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव विवेक अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी. यह कार्यक्रम ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में होगा. कल सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में ग्रेमी पुरस्कार से पुरस्कृत संगीतज्ञ रिकी केज की लाइव प्रस्तुति प्रमुख है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
"Bareilly Violence" आखिर कैसे पूरे शहर का एक साथ बंद हो जाता है इंटरनेट? यहां समझें पूरा गणित
पेपर लीक प्रकरण में भूख हड़ताल पर बैठे युवक को जबरन उठाया, पुलिस के साथ नोकझोंक
चाय की पत्तियों को बेकार समझ कर फेंकने वाले लोग ये खबर जरूर पढ़ें, इस तरह करें दुबारा उपयोग
वजीरगंज में लगातार चोरियों से नाराज लोगों का आमरण अनशन, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
पेरू की सड़कों पर जेन जी: कई घायल, मानवाधिकार संगठन ने पुलिस कार्रवाई को बताया ज्यादती