बुडापेस्ट, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आज लाखाें लोगाें ने 1956 की ‘हगंरी क्रांति’ की 69वी वर्षगांठ पर आयोजित ‘शांति रैली’ में भाग लिया. यह रैली प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन की ‘फिडेज’ पार्टी के समर्थकों ने निकाली, जो शांति और देश की आजादी का संदेश देती है.
1956 में आज ही के दिन हंगरी के छात्रों ने सोवियत संघ के खिलाफ विद्रोह शुरू किया था, जिसे सोवियत सेना ने कुचल दिया.इस दाैरान हजारों लोग मारे गए. हंगरी इस दिन काे ‘राष्ट्रीय अवकाश’ के रूप में मनाता है.
खबराें के मुताबिक यह रैली एल्विस प्रेस्ले स्क्वायर से शुरू हाेकर शहर के प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए संसद भवन तक पहुंची.
इस दाैरान रैली में माैजूद लगभग दाे लाख प्रदर्शनकारियाें ने ऑर्बन की शांति नीति का समर्थन किया, जिसमें यूक्रेन युद्ध के बीच हंगरी की तटस्थता पर जाेर दिया गया है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबाेधन में कहा, “1956 की भावना आज भी हमें प्रेरित करती है. आज शांति की आवाज सबसे मजबूत होनी चाहिए. हंगरी शांति का द्वीप है.” यह मार्च आगामी चुनावों में ऑर्बन सरकार के लिए भारी समर्थन के ताैर पर देखा जा रहा है. इस अवसर पर विपक्षी दलों ने अलग अलग रैलियां निकाली.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

मेरे घर के सामान को सड़क पर फेंका जा रहा... उदित राज का दावा- सरकारी बंगले से जबरन निकाला गया

Bihar Chunav News : बिहार में सोशल इंजीनियरिंग के रथ पर महागठबंधन, 58 परसेंट वोटरों पर ऐसे डाले डोरे

Tata Motors के शेयरों को आज से नया नाम मिला, अब कहलाएंगे TMPV

Pratika Rawal ने World Cup में रचा इतिहास, Kapil Dev और Yuvraj Singh के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Kurukshetra Part 2 OTT Release: 'धर्म-अधर्म के युद्ध का आखिरी वार', जानें कब और कहां देख सकते हैं नया एपिक




