जयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). उदयपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोगुन्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ₹1.25 करोड़ मूल्य के 496.89 किलोग्राम डोडा चूरा से भरी एक इनोवा क्रिस्टा कार जब्त की है. इस कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस पर 7 से 8 राउंड फायर भी किए.
यह मुठभेड़ ईसवाल-कुम्भलगढ़ रोड पर अमरचंदीया तालाब के पास हुई, जहां पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देश पर यह कार्रवाई अतिरिक्त Superintendent of Police गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में, तथा थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में की गई.
फिल्मी अंदाज में पीछा और फायरिंगनाकाबंदी के दौरान लोसिंग की ओर से दो इनोवा कारें तेज रफ्तार से आती दिखाई दीं. पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालकों ने गाड़ियां नहीं रोकीं. कांस्टेबल योगेन्द्र सैन ने बहादुरी दिखाते हुए टायर ब्रेकर स्टिक डाली, जिससे एक इनोवा क्रिस्टा के आगे के टायर फट गए.
टायर फटने के बावजूद तस्करों ने कार नहीं रोकी और हाईवे पर कुम्भलगढ़ की ओर भाग निकले. पीछा करने पर खलासी साइड से एक बदमाश ने पुलिस वाहन पर 7-8 राउंड फायर किए. जवाब में पुलिस ने भी टायरों पर फायरिंग की.
एक इनोवा कार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली, जबकि टायर फट चुकी इनोवा क्रिस्टा को पुलिस ने कठार गांव के पास घेर लिया. हालांकि, चालक और साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए.
₹1.25 करोड़ का डोडा चूरा बरामदकार की तलाशी में 25 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनका कुल वजन 496.89 किलोग्राम था. यह सभी कट्टे अवैध अफीम डोडा चूरा से भरे थे, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹1.25 करोड़ है.
वाहन से Gujarat और Rajasthan की अलग-अलग नंबर प्लेटें भी मिलीं, जो इसके अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क की ओर संकेत करती हैं.
पुलिस ने मादक पदार्थ और वाहन जब्त कर लिए हैं तथा फरार तस्करों की तलाश में सघन अभियान शुरू किया है. यह कार्रवाई एक महीने में दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है.
You may also like
जम्मू-कश्मीर में दो जवान लापता, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन प्रभावित
पीएम मोदी का कीर्तिमान कोई नहीं दोहरा पाएगा : मालिनी अवस्थी
प्रदेश में युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा जा रहा: सीएम विष्णु देव साय
नासिक : बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी` हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा