नई दिल्ली/मुंबई, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने Monday को जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘एक्स’ पर जारी एक बयान में बताया कि आज जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ बातचीत हुई. गोयल ने कहा कि उनकी चर्चा आपसी हित और विकास के प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रही, जिससे भारत-जर्मनी की मजबूत रणनीतिक साझेदारी और भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्र संपन्न करने की उनकी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई.
ब्रुसेल्स की दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यूरोपीय संघ (ईयू) के कार्यकारी उपाध्यक्ष और यूरोपीय व्यापार आयुक्त, मारोस सेफ्कोविक के साथ एक उच्च-स्तरीय चर्चा करेंगे. पीयूष गोयल की यह यात्रा भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही वार्ता के एक महत्वपूर्ण चरण में हो रही है, क्योंकि दोनों पक्ष जल्द से जल्द एक व्यापक, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को संपन्न करने के प्रयासों को तेज कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत को बढ़ाने और राजनीतिक गति देने के लिए 27-28 अक्टूबर के दो दिवसीय ब्रुसेल्स के आधिकारिक दौरे पर हैं. इस दौरान वह अपने यूरोपीय संघ समकक्ष के साथ बातचीत भी करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like

इ तो गजबे हो गया ! टीपू पैलेस की दीवार पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम देख चौंक गए लोग, अफसर भी आए सकते में

प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ मना छठ महापर्व, उगते सूर्य को अर्पित किया गया अर्घ्य

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, जयकारों से गूंज उठे घाट

Mandir Vastu Tips: मंदिर से लौटते समय आपको जरूर करना चाहिए ये काम, नहीं तो अंत समय में होती हैं परेशानी

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की विवादित टिप्पणी पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया, सरकार से कार्रवाई की मांग





