इंदौर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर में Saturday को बच्चों से भरी एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को कॉलोनी के एक खाली मैदान में जा कर रोका और बच्चों को बस से बाहर निकाला. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बस जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार, सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की बस बच्चों को लेकर सांवेर थाना क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी की ओर जा रही थी, तभी बस में डीजल लीक होने के कारण अचानक उसमें आग लग गई. बस में आग लगते ही चालक और आसपास की लोगों ने बस में सवार करीब दस से ज्यादा बच्चों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बस में आग लगने की घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि पास में ही निर्माणाधिन कॉलोनी के वहां मौजूद लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची पर उसके पहले ही आग बुझा दी गई थी. हालांकि, तब तक बस जलकर राख हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना रिंगनोदिया चौराहा की है. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. बस का डीजल लीकेज होने के कारण आग लगने की बात सामने आई है. इस मामले में जांच की जा रही है. घटना में बस पूरी तरह जल गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
3 दिन में पथरी तो 1 दिन` में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
गांव की अनोखी मशीन: गाय से पानी निकालने की क्रिएटिव तकनीक
अंक ज्योतिष राशिफल 5 अक्टूबर 2025: जानें किस अंक के लोग पाएंगे किस्मत का साथ
न नहाता है न ब्रश करता है…` महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
वाराणसी : महानगर कांग्रेस के संगठन सृजन समीक्षा व मासिक बैठक में बूथ कमेटी गठित