रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ सुनील कुमार को रामगढ़ जेल में रखना जेल प्रशासन को भारी पड़ता जा रहा है. जेल प्रबंधन इस कुख्यात अपराधी को जमशेदपुर जेल में ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन मयंक सिंह के अधिवक्ताओं ने जेल प्रबंधन के इस निर्णय पर आपत्ति जताई है.
बुधवार को सीजेएम के कोर्ट में मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल में ट्रांसफर करने को लेकर अर्जी लगाई गई थी. लेकिन मयंक सिंह के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार, विधान चंद्र सिंह और निमेष कुमार ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित पिटीशन फाइल किया जाएगा.
कारा महानिरीक्षक ने मयंक सिंह को ट्रांसफर करने की दी मंजूरी
अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने बताया कि जेल प्रबंधन की तरफ से रामगढ़ डीसी ने 12 सितंबर को कारा महानिरीक्षक को एक पत्र लिखा था. इसमें अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ सुनील कुमार को जमशेदपुर जेल में ट्रांसफर करने के लिए लिखा था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रामगढ़ जेल प्रशासन को 24 सितंबर को ट्रांसफर करने की अर्जी को मंजूरी दी गई . इसके बाद रामगढ़ जेल प्रशासन मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Anta Assembly seat: किसे मिलेगा भाजपा की ओर से टिकट? प्रदेशाध्यक्ष ने कर दिया है ऐलान!
मोहम्मद शमी को बाहर करके अफसोस कर रहे होंगे सेलेक्टर्स, रणजी ट्रॉफी में किया ये हाल, तो ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं को कर देते बर्बाद
श्रीगंगानगर में आज 3 से 5 घंटे बिजली कटौती, दीपावली के मौके पर मेंटेनेंस कार्य जारी
टोंक विधायक सचिन पायलट ने अंता उपचुनाव को लेकर उठाए सवाल, बोले– न्यायालय ने विधायक को पद के योग्य नहीं माना
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़` नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!