रायपुर 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णु देव साय आज sunday काे राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. Chief Minister साय 11:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 1 बजे तक आयोजित “Chhattisgarh माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे.
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. Chief Minister 1:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट से प्रस्थान कर 2 बजे बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे “राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन” में शामिल होंगे. Chief Minister 3 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 3:10 बजे Chief Minister निवास लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना…` पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
वन अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीण
आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा में चलेगी राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी
जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ` … दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह
क्या आंक के पत्ते से नियंत्रित हो सकता है मधुमेह?