उत्तर 24 परगना, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाने की पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक के बाद एक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में एक 7 मिमी पिस्तौल, एक मैगज़ीन और 5 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खड़दह थाने की टीम ने पहले छापा मारकर शमीम हुसैन उर्फ़ गिल को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसके बयान के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपित जीत सिकदर उर्फ़ बबिन को भी गिरफ्तार किया.
इसके बाद, जीत सिकदर के बयान पर कार्रवाई करते हुए खड़दह थाने की टीम ने हालीशहर थाना इलाके में छापेमारी की और वहां से तीसरे आरोपित सुवेंदु मित्रा उर्फ़ दीपु (31) को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 7 मिमी पिस्तौल, एक मैगज़ीन और पांच कारतूस बरामद किए.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि हथियारों का इस्तेमाल किन गतिविधियों में किया जाना था. मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा