—दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी,11 नवम्बर (Udaipur Kiran) . दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर काशी भी मर्माहत है. मंगलवार शाम दशाश्वमेधघाट पर गंगा सेवा निधि के गंगा आरती में विस्फोट में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया गया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में अर्चकों समेत हजारों श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रख मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी . इसमें देश विदेश से आए हजारों समेत गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
उधर, दिल्ली ब्लास्ट पर वाराणसी (काशी) में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी अलर्ट रहा. दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध अनुज मणि तिवारी ने पुलिस बल व बम निरोधक दस्ते के साथ दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट पर गंगा आरती के दौरान बृहद चेकिंग अभियान चलाया . पूर्व में घाट पर हुए आतंकी विस्फोट को देखते हुए अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है. थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने मय फोर्स कचहरी परिसर व आसपास खड़े वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान एक स्कार्पियो वाहन में ब्लैक फिल्म व हूटर लगे पाए गए, जिन्हें मौके पर हटवाते हुए वाहन को सीज़ करने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही अर्दली बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

अगर पहाड़ी घोड़ेˈ जितनी चाहिए ताकत तो शिलाजीत को भूल जाओ, ये एक ड्राई फ्रूट ही काफी. शिलाजीत का बाप है ये ड्राई फ्रूट,

उज्जैनः सीएमएचओ ने दी चेतावनी- बिना पंजीकरण क्लीनिक चलाना गैरकानूनी

बिस्तर पर बनें' चैम्पियन, इन घरेलू नुस्खों से जानें बेडरूम में स्टैमिना बढ़ाने के राज़,

नाप रहा थाˈ प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल,

कमर दर्द से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के सरल योगासन





