– राज्यपाल ने Assam कैबिनेट मंत्री के तौर पर दिलाई पद एवं गोपनियता की शपथ
गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam की राजनीति में आज एक अहम बदलाव देखने को मिला, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) नेता चरण बोडो ने Saturday को Assam स्टेट कैबिनेट के विस्तार के बाद कैबिनेट मिनिस्टर के तौर पर शपथ ली.
शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ, जहां राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और बीपीएफ प्रमुख एवं बीटीसी के सीईएम हग्रामा मोहिलरी भी मौजूद थे.
चरण बोडो का कैबिनेट में शामिल होना, विपक्ष में सालों तक काम करने के बाद, रूलिंग एनडीए अलायंस में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट की ऑफिशियल वापसी का प्रतीक है. इस कदम को अगले विधानसभा चुनाव से पहले एक रणनीति तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे राज्य सरकार में बीपीएफ पार्टी का रोल मजबूत होगा.
कॉटन कॉलेज से ग्रेजुएट और गौहाटी विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट, बोडो को बीपीएफ के होनहार युवा नेता में से एक माना जाता है. वह पहली बार 2016 में माजबाट चुनाव क्षेत्र से चुने गए थे और 2021 में फिर से चुने गए. अब तक विपक्ष की बेंच से काम कर रहे थे.
दुर्गा दास बोडो सहित कई वरिष्ठ बीपीएफ नेताओं की मौजूदगी के बावजूद, पार्टी ने 1979 में पैदा हुए तुलनात्मक रूप से कम उम्र के चरण बोडो को मंत्री पद के लिए चुना. यह फैसला पार्टी के नेतृत्व में संभावित पीढ़ीगत बदलाव का संकेत देता है और शासन में युवाओं के प्रतिनिधित्व पर बीपीएफ के फोकस को दिखाता है.
ज्ञात हो कि बीटीसी चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ बीटीसी ने परिषद में अपनी सरकार बनाई है. बीटीसी चुनाव के बाद से ही बीपीएफ की एनडीए में पूरी तरह से वापसी दिखने लगी थी. अब देखना होगा कि बीटीसी की परिषद सरकार में भी भाजपा के पार्षदों को जगह मिल सकता है. ——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
धनतेरस के मौके पर मां अन्नपूर्णा के मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, लिया मां का आशीर्वाद
उज्जैन: धनतेरस पर महाकाल मंदिर में भगवान को अर्पित किए चांदी के सिक्के
पन्नाः लग्जरी कार से अवैध शराब जप्त, आरोपी फरार
दिल्ली-दून हाईवे पर बड़ा हादसा: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी टकराई, बाल-बाल बचे!
रील के लिए जान पर खेल रहे लोग! आप इस महिला को ही देख लीजिये, पहले साड़ी में लगाई आग फिर जो हुआ उसका VIDEO देख काँप जायेगी रूह