उदयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में Saturday को भमरासिया घाटी के पास लक्ष्मणपुरा स्थित एनिकट में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. चारों कालबेलिया समाज के हैं और तीन एक परिवार के भाई-बहन हैं. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों के शव पानी से बाहर निकाले.
स्थानीय लोगों के अनुसार Saturday दोपहर को चार बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए एनिकट में नहाने पहुंचे थे. कुछ देर बाद जब वे वापस नहीं लौटे, तो ग्रामीणों को शक हुआ. खोजबीन करने पर एनिकट किनारे बच्चों के कपड़े रखे मिले. थोड़ी ही देर में पानी में चारों के शव दिखाई दिए. मृत बच्चों में मनोहर (6) पुत्र राजू कालबेलिया, कोमल (8) पुत्री राजू कालबेलिया, पायल (10) पुत्री राजू कालबेलिया और सुमन (16) पुत्री केशू कालबेलिया शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि नहाते समय एक बच्चा गहरे पानी में चला गया था. उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चे भी पानी में उतर गए और सभी डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद चारों के शव बाहर निकाले गए. सभी शवों को डबोक अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया. मृतकों पोस्टमार्टम शाम को किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like

मढ़ौरा में NDA का 'प्लान-B': LJP उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द होते ही EBC निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन

26 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, कारोबार में कोई बड़ी डील होगी फाइनल

मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात…` लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे

26 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी

फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाई जान फिर` से धड़कने लगा दिल




