भारत को परमवैभव पर ले जाने के लिए संगठित होकर कार्य करें
लखनऊ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने जीवन से अनुशासन, सेवा और देशभक्ति का आदर्श प्रस्तुत करना होगा. शाखा को समाज निर्माण का केंद्र बनाना होगा. बस्तियों, परिवारों और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचकर एकात्मता और समरसता का संदेश फैलाना होगा. यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने हनुमान नगर के शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने स्वयंसेवकों से संघ विचारधारा को घर—घर पहुंचाने का आहवान करते हुए कहा कि भारत को परमवैभव पर ले जाने के लिए संगठित होकर कार्य करना होगा. संस्कृति और परंपराओं को कमजोर करने के प्रयास हो रहे हैं. युवाओं में पाश्चात्य प्रभाव बढ़ रहा है. हिन्दुओं में विभेद पैदा करने के लिए षड़यंत्र हो रहे हैं. सभी समस्याओं का समाधान संगठित हिन्दू समाज है.
क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख अभय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमें अपने जीवन में अनुशासन, संगठन, सेवा और देशभक्ति को उतारने का संदेश देता है.
क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख मनोज ने केशव नगर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के विचार,कार्य और उद्देश्य को जन—जन तक पहुंचाना है. संघ ने पंच परिवर्तन के विषय जो लिए हैं उन्हें समाज के बीच लेकर जाना है.
प्रशान्त भाटिया ने कहा कि आज हम संकल्प लें कि समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हम अपनी उपस्थिति और सकारात्मक भूमिका दर्ज कराएँगे. सेवा, संगठन और संस्कार के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान देंगे.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
बड़प्पन दिखाया तो जगह छीन ली! रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर मोहम्मद कैफ का बसीसीआई पर हमला
बलौदाबाजार : आवास स्वीकृत होने व जियो टैगिंग के बाद हितग्राही को राशि जारी
Air India: एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट में अचानक बाहर आया रैम एयर टर्बाइन, अहमदाबाद हादसे की तरह ये विमान भी बोइंग का ड्रीमलाइनर
शक में पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला, बोली- इसके न यह होगा… न अय्याशी करेगा
पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया