—एसपीजी और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण
वाराणसी, 4 नवम्बर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. बनारस रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम और संबोधन के लिए प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर मंच का निर्माण अंतिम चरण में पहुँच गया है. इसी मंच से प्रधानमंत्री लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित करेंगे.
मंगलवार दोपहर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बनारस रेलवे स्टेशन पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से समीक्षा की. इस दौरान एसपीजी टीम ने भी स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के हर पहलू की जांच की. उधर, बरेका खेल मैदान में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन अस्थाई हेलिपैड बनाए जा रहे हैं. निर्माण कार्य की निगरानी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर रहे हैं.
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवम्बर की सायंकाल बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे और वहीं वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं प्रमुख व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे.
रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री मोदी 8 नवम्बर की पूर्वाह्न में बनारस रेलवे स्टेशन (मडुवाडीह) पहुंचकर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री Bihar में होने वाली चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

बिहार की जनता तेजस्वी के जंगलराज के सपने को मूर्त रूप नहीं लेने देगी : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

IPL Auction: 23 करोड़ के 'सुपरस्टार' को IPL 2026 नीलामी से पहले रिलीज़ करेगी SRH ?

Video: प्लास्टिक की कुर्सी के छेद में फंस गई युवती की ऊँगली! फिर जो हुआ उसे सुन रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव की घोषणा पर अबू आजमी का आरोप, भाजपा के इशारे पर काम कर रहा आयोग

गोविंदा ने पत्नी सुनीता के विवादास्पद बयानों पर मांगी माफी




