– मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को जिलों में ‘एकता दौड़
भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लौह पुरुष एवं देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में Madhya Pradesh पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों और थाना स्तर पर सुबह 8 बजे “एकता दौड़ (Run for Unity)” का आयोजन किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने बुधवार को सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है.
डीजीपी मकवाणा ने कहा कि “एकता दौड़” में युवा, खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, विद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स, सृजन समूह की बालिकाएँ, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिस के बालक, पुलिस कर्मी और विसबल वाहनियों के पुलिस कर्मी भाग लेंगे. दौड़ का मार्ग लगभग 3 किलोमीटर का होगा और निर्धारित रूट को नो-व्हीकल जोन घोषित किया जायेगा.
पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर पानी, ग्लूकोज़, फर्स्ट एड बॉक्स तथा एम्बुलेंस जैसी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं. प्रारंभिक और समापन स्थल पर राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित पोस्टर, बैनर और हॉर्डिंग्स लगाए जाएं. Superintendent of Police मुख्यालय में रहकर कार्यक्रम में भाग लेंगे जबकि अन्य अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे.
डीजीपी मकवाणा ने उप पुलिस महानिरीक्षक एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, पुलिस मुख्यालय, भोपाल विनीत कपूर, (मो. नं. 9425150465) को प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. जिला स्तर पर नोडल अधिकारी संबंधित जिला Superintendent of Police रहेंगे.
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि “Run for Unity” कोई प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने का जन-अभियान है. उन्होंने नागरिकों से आयोजन में अनुशासित और उत्साहपूर्ण सहभागिता करने की अपील की है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

अमिताभ बच्चन की सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' में एंट्री! सेट से सामने आई फोटो से मची सनसनी, फैंस बोले- ये सच है?

हत्या के बाद सोनम ने मिटाए सबूत... राजा रघुवंशी केस में पांच आरोपियों पर आरोप तय, 790 पन्नों में है गुनाह की कहानी

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज: नीतीश के गढ़ में राहुल गांधी की हुंकार, मुकेश सहनी भी दिखाएंगे ताकत

मुख्यमंत्री 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में अंतरित करेंगे 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति

इसˈ 'नेपाली लड़की के पीछे पागल हो गई है पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश﹒





