Next Story
Newszop

रंगदारी मांगने जुबली कॉलेज पहुंचे पांडेय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Send Push

image

रामगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पांडेय गिरोह के सक्रिय अपराधियों पर रामगढ़ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। भुरकुंडा जुबली कॉलेज में रंगदारी मांगने पहुंचे चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है। उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्‍त किया गया है। इस मामले की जानकारी शनिवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी-ए मेन गेट निवासी शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी, धरम करमाली, विशाल सिंह उर्फ बाबू और टेहराटांड निवासी श्रवण कुमार गंझू शामिल हैं।

कॉलेज भवन निर्माण करा रहे मुंशी पर ताना बंदूक

एसपी अजय कुमार ने बताया कि पांडेय गिरोह के सदस्यों ने नौ जुलाई और 12 जुलाई को फोन कर रंगदारी मांगी थी। कॉलेज भवन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों को लगातार रंगदारी के लिए फोन जा रहा था। जब ठेकेदार ने पैसे नहीं पहुंचाए, तो शुक्रवार को दिनदहाड़े गैंग के सदस्यों ने शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में दहशत फैलाने की कोशिश की। दो बाइक पर सवार चारों अपराधी जुबली कॉलेज पहुंचे। वहां बाउंड्री फांदकर वे अंदर घुसे। वहां उन्होंने मौजूद मुंशी पर कट्टा तान दिया। इस दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस को अपराधियों की सूचना मिली। तत्काल पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे और अपराधियों को घेर लिया। अपराधियों ने भागने की नाकाम कोशिश भी की।

ओम प्रकाश साहू के निर्देश पर मांगी रंगदारी

वहीं गिरफ्तार शुभम, धरम, श्रवण और विशाल से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान उन लोगों ने गिरोह के ओम प्रकाश साहू का नाम लिया। ओम प्रकाश साहू के निर्देश पर ही ये चारों रंगदारी लेने और दहशत फैलाने गए थे।

इधर, गिरोह के सक्रिय सदस्य शुभम कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पिछले दो वर्षों से गिरोह के लिए सक्रिय रूप से कम कर रहा था। उसके खिलाफ गिद्दी थाने में ही चार मामले दर्ज हैं। इसके अलावा भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में भी दो मामले दर्ज हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now