16 नवंबर को हाेगा सनातन यात्रा का समापन
मथुरा, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन जोड़ो पदयात्रा दिल्ली से शुरु हाे गई है. ब्रज में यात्रा के प्रवेश करते ही कई संतों का यहां जमावड़ा होगा और यात्रा के समापन दिवस 16 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव के साथ बांकेBiharी लाल के दर्शन करेंगे और ध्वजा चढ़ाएंगे.
वृंदावन के प्रमुख संत आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने आज बताया कि इस पदयात्रा से ऐसी अलख जगेगी, जिसे बुझाना मुश्किल होगा. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के प्रयास सार्थक होंगे. ब्रज के संत उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्हाेंने बताया कि ब्रज में यात्रा के दौरान संतों के अलावा अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव भी शामिल होंगे. इसके अलावा बाबा रामदेव के आने की भी संभावना है.
उन्हाेंने बताया कि प्रशासन ने sunday होने के कारण यात्रा में शामिल कुछ प्रमुख लोगों को ही छटीकरा से बांकेBiharी मंदिर आने की अनुमति दी है. sunday होने के कारण वैसे ही Biharी जी के मंदिर में भीड़ रहती है. ऐसे में यात्रा में शामिल लाखों लोगों की भीड़ से यातायात व्यवस्था के चरमराने की स्थिति पैदा हो जाएगी. इसलिए यात्रा के ब्रज में आते ही हाईवे से लेकर वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया जाएगा.
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पदयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सुरक्षा के लिहाज से कई थानों की पुलिस तैनात की जाएगी. साथ ही यातायात का विशेष प्लान तैयार किया गया है.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

तेजस्वी यादव को रोहिणी आचार्य समेत अन्य नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह विश्व कप जीत महिला क्रिकेट में बदलाव लेकर आएगी : राधा यादव

Madhya Pradesh Waqf Board Declares Whole Village its Property: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का गजब कारनामा, खंडवा के एक गांव को ही बताया अपना!

'फायर एंड फायर की जोड़ी है ये', दोस्ती हो तो ऐसी, शुभमन गिल के लिए अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान

लॉ इंटर्न से रेप मामले में सीनियर एडवोकेट की अग्रिम जमानत रद्द, हाई कोर्ट के दो जजों के खिलाफ भी जांच के आदेश





