पेरिस, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . फ्रांस Football टीम के कोच डिडिएर डेशॉम्प्स ने Monday को बताया कि Captain किलियन एमबापे अपने दाएं टखने की जांच कराएंगे, जब वे आगामी 2026 फीफा विश्व कप क्वालिफायर के लिए टीम कैंप में शामिल होंगे.
एमबापे को यह चोट Saturday को रियल मैड्रिड की विल्लारियल के खिलाफ 3-1 की जीत के दौरान लगी थी. इस वजह से उनके फ्रांस टीम के लिए आगामी क्वालिफायर मैचों—अज़रबैजान और आइसलैंड—में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है.
डेशॉम्प्स ने कहा, “मैंने किलियन से बात की है. उसे हल्की सी परेशानी है, लेकिन यह गंभीर नहीं है, वरना वह यहां नहीं होता. हम मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और देखेंगे कि यह कैसी रहती है. फिलहाल मेरे पास इससे अधिक जानकारी नहीं है क्योंकि खिलाड़ी शाम करीब 4 बजे (1400 GMT) पहुंचेंगे, जिसके बाद हम सामान्य प्रक्रिया के तहत स्थिति का आकलन करेंगे.”
डेशॉम्प्स ने यह भी बताया कि लिवरपूल के डिफेंडर इब्राहिमा कोनाटे की भी जांच की जाएगी, जिन्हें Saturday को चेल्सी के खिलाफ 2-1 की हार में चोट लगी थी.
फिलहाल ले ब्लू अपनी क्वालिफाइंग ग्रुप तालिका में शीर्ष पर हैं, उन्होंने अब तक खेले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. फ्रांस का अगला मुकाबला शुक्रवार को पेरिस सेंट-जर्मेन के पार्स डेस प्रिंसेस स्टेडियम में अज़रबैजान से होगा, जिसके बाद टीम तीन दिन बाद आइसलैंड के खिलाफ खेलेगी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
SMS fire tragedy: भजनलाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख मुआवजा
जाके बाप के साथ ऑटो चला... जब गालियों पर मोहम्मद सिराज के लिए महागुरु बन गए एमएस धोनी, ये एक लाइन का मेसेज
IND A vs AUS A 2025: 'इधर उधर से कोई इन्फेक्शन आ गया होगा' – राजीव शुक्ला ने फूड पॉइजनिंग के दावों को किया खारिज
राकेश किशोर का विवादास्पद बयान: CJI पर जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो` संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी